राष्ट्रपति चुनाव : नेताजी को ‘अपमानित’ करने वाले को समर्थन क्यों : शिवपाल

Last Updated 17 Jul 2022 08:30:03 AM IST

सपा के विधायक और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अतीत का आइना दिखाते हुए नसीहत दी है कि पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लिए अपमानजनक बयान देने वाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देना उचित नहीं है और उन्हें इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।


सपा के विधायक और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल ने शनिवार को अपने भतीजे अखिलेश को एक पत्र लिखकर कहा कि सपा ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन करने का फैसला किया है, जिसने पार्टी के प्रेरणा स्रोत मुलायम सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताकर अपमानित किया था।

उन्होंने अखिलेश को इस फैसले पर पुनर्विचार करने का सुझाव देते हुए कहा कि पार्टी के इस फैसले से उनकी घोर असहमति है।

शिवपाल ने पत्र में इसे एक संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा को राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर एक अदद समाजवादी विरासत वाला नाम न मिला।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment