सरकारी भूमि पर बने धार्मिक स्थल पर चला बुलडोजर

Last Updated 17 Jul 2022 09:08:10 AM IST

रहरा थाना क्षेत्र के गांव जेबड़ा में अवैध रूप से बने धार्मिक स्थल पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है।


सरकारी भूमि पर बने धार्मिक स्थल पर चला बुलडोजर

यहां पर सामूहिक रूप से नमाज का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। एसडीएम एवं सीओ ने कई बार गांव पहुंचकर लोगों से गांव में नई परंपरा न डालने की अपील की थी। जांच पड़ताल के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

शुक्रवार को भी यहां सामूहिक नमाज को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

शनिवार सुबह को जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी के निर्देश पर भारी पुलिस एवं पीएसी बल व राजस्व टीम के साथ एसडीएम सुधीर कुमार द्वारा ग्राम जेवड़ा में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे को जेसीबी चलाकर गिराया गया।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से मदरसा संचालित किया जा रहा था और नमाज भी पढ़ी जा रही थी।  उन्होंने बताया कि पहले यह मकान या हाल के रूप में था। बाद में इसे मदरसे का रूप दिया गया और उसमें शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया।

धीरे-धीरे करके उसमें नमाज भी पढ़ी जाने लगी। जिसका ग्राम प्रधान व ग्राम के हिंदू  समाज के व्यक्तियों द्वारा भी विरोध किया जा रहा था। संज्ञान में आने पर जेसीबी के द्वारा इस पूरी बिल्डिंग को ढहाया गया है और संबंधित के खिलाफ एंटी भूमाफिया के तहत राजस्व संहिता की निहित धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
अमरोहा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment