संविदा नौकरी मुद्दे पर योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका

Last Updated 15 Sep 2020 02:42:49 PM IST

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पांच साल के संविदा पर काम करने के बाद स्थायी नौकरी देने के राज्य सरकार की योजना पर मंगलवार को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह युवाओं का अपमान है और उनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।


कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

श्रीमती वाड्रा ने कहा ‘‘संविदा नौकरियों से सम्मान विदा। पांच साल की संविदायुवा अपमान कानून। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर तीखी टिप्पणी की है। इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है। नहीं चाहिए संविदा।’’

पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नौकरियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला किया और कहा ‘‘पहले ही 12 करोड़  नौकरी चली गई। एक करोड़ 75 लाख छोटे कारोबार बंद होने की कगार पर हैं। अगर आधे भी बंद हुए तो 20 करोड़ से अधिक लोगों की रोजी रोटी और चली जाएगी। मोदी जी चुप क्यों हैं?’’
 

एक रिपोर्ट  के अनुसार उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार बड़े बदलाव की तैयारी कर कर रही है और इसके तहत वह समूह‘ख’तथा‘ग’की भर्तियों में सफल उम्मीदवारों को पांच वर्ष तक संविदा पर रखेगी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment