सीएए विरोधी प्रदर्शन के लिए उप्र के पूर्व राज्यपाल के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 04 Feb 2020 03:20:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी और सात अन्य लोगों के खिलाफ सोमवार को गोमती नगर में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कैंडल मार्च निकाले जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।


उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी और सात अन्य लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-144 के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है।

अजीज कुरैशी के अलावा जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें महफूज, सलमान मंसूरी, मोहम्मद वली, रहनुमा खान, प्रियंका मिश्रा और सुनील लोधी शामिल हैं।

गोमती नगर के सहायक पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने कहा कि डिगडिगा चौराहे से फन मॉल तक सीएए के खिलाफ लगभग 30-40 लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।

अधिकारी ने कहा, "वे पुलिस द्वारा पूछे जाने पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति दिखाने में विफल रहे।"

उन पर अवैध रूप से सभा करने और लोकसेवक द्वारा लागू की गई व्यवस्था की अवहेलना करने के आरोप लगाए गए हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment