यूपी में नकली नोट चलाने वाले गिरोही के 3 सदस्य गिरफ्तार

Last Updated 03 Aug 2017 02:20:42 AM IST

उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले मे पुलिस ने वाहन जांच के दौरान नकली नोट चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.


नकली नोट चलाने वाले गिरोही के तीन सदस्य गिरफ्तार

बदमाशो के कब्जे से दो दो हजार के 72 नकली नोट यानी कुल एक लाख 44 हजार रूपये और एक स्कापर्यिो गाडी बरामद हुई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आज बताया कि सहारनपुर की थाना सदर बाजार पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर अग्रसेन चोक  रेलवे रोड से तीन शातिर जालसाजो को वाहन जांच के दौरान धर दबोचा. पकडे गये बदमाशो मे इ्ब्राहिम , धन्नुखान उर्फ विक्की और अब्दूल फरीद  है.

कुमार ने बताया कि इनके कब्जे से 72 नकली नोट दो दो हजार के कुल 144000 व स्कापर्यिो गाडी  बरामद की है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment