मेट्रो में धुआं निकलने से अफरा-तफरी

Last Updated 03 Aug 2017 02:03:00 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जनपद गाजियाबाद के वैशाली को जोड़ने वाली ब्लू लाइन मेट्रो मेट्रो में आज धुआं निकलने के बाद अफरा-तफरी मच गई.


गाजियाबाद : मेट्रो में धुआं निकलने से अफरा-तफरी मची (फाइल फोटो)

मेट्रो के अधिकारियों ने आनन-फानन में कौशांबी स्टेशन पर ट्रेन तथा प्लेटफार्म को भी खाली करा दिया गया. 

दिल्ली के द्वारका से वैशाली आने वाली ब्लू लाइन मेट्रो में आज शाम सात बजकर 50 मिनट पर कौशांबी स्टेशन के पास अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद मेट्रो रेल के अधिकारियों ने ट्रेन को खाली करा दिया जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उधर, मेट्रो के प्रबंधक (जनसंपर्क) हिमांशु शर्मा ने बताया कि आनंद विहार के नजदीक मेट्रो में ब्रेक जाम की शिकायत थी जिसके कारण ट्रेन को कौशांबी स्टेशन पर रोक कर जांच किया गया.

इसके बाद मेट्रो  को रवाना कर दिया गया. इस दौरान यात्रियों ने घबराकर स्वयं ही ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म  को खाली कर दिया.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment