चोटी काटने की अफवाह पर महिला की पीट-पीटकर हत्या

Last Updated 02 Aug 2017 09:04:08 PM IST

आगरा के डौकी के गांव मगठई में बुधवार को विधवा महिला की ग्रामीणों ने चोटी काटने की अफवाह में चुडै़ल समझकर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी तो वहीं पुलिस ने तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.


(फाइल फोटो)

मंगलवार देर रात 62 वर्षीय मानदेवी रात को शौच के लिए बाहर गई थीं. अंधेरा होने के चलते वे रास्ता भटक गई और बघेल समाज की बस्ती में पहुंच गई. लखनऊ में चारपाई पर एक लड़की सो रही थी. उसी दौरान उस लड़की की नींद टूट गई और अचानक सफेद साड़ी में एक महिला को सामने देख युवती ने शोर मचा दिया. बस्ती के लोग निकल आए. उन्होंने महिला को चुडै़ल समझ पीटना शुरू कर दिया.
             
आनन-फानन में परिवार के लोग उसे आगरा के एक अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां प्रारम्भिक इलाज के बाद महिला को घर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है.


             
डौकी थाना इंसपेक्टर डीपी शर्मा का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला विक्षिप्त थी. उसके सिर में डंडा लग गया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment