शिक्षामित्रो की समस्याओं को लेकर गम्भीर है योगी सरकार : शाही

Last Updated 02 Aug 2017 07:24:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि शिक्षामित्रो की समस्याओं को लेकर योगी सरकार गम्भीर है.


उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (फाइल फोटो)

श्री शाही ने बुधवार को लखनऊ में तुर्कपट्टी बाजार स्थित एक कार्यक्रम में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन पारदर्शी तरीके से नहीं किया. इसका नतीजा है कि वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रो के सामने गंभीर समस्या पैदा हो गयी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और जल्दी ही बेहतर विकल्प निकाला जाएगा.
       
कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने शिक्षामित्रो को अंधेरे में रखा. वर्तमान सरकार शीर्ष अदालत के निर्णय का सम्मान करते हुए शिक्षामित्रो की इस समस्या के लिये स्थायी समाधान तलाश रही है. शिक्षामित्रो विद्यालयों में नियमित जाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
       
कृषि ऋण योजना की चर्चा करते हुए श्री शाही ने कहा कि सरकार अपने घोषणा पा के प्रत्येक बिंदु पर कार्य कर रही है. एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन तथा ऋण माफी की सरकार बनने के बाद ही घोषणा की गई थी और इस पर अमल भी हो रहा है. जिन किसानों ने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है वे तत्काल बनवाकर अपने बैंक खातों से लिंक करा लें जिससे कि उन्हें एक लाख तक के ऋण माफी का लाभ मिल सके. कर्ज माफी की फीडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है.


      
उन्होने कहा कि अनाज भंडारण में वृद्धि हुई है. सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है. भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ना है. सरकार के सख्त निर्णय से भूमाफिया और गलत कायरें में लिप्त लोग सहमे हुए हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment