पूर्व विधायक मदन भैय्या का संबंधी दिल्ली में मृत मिला
Last Updated 02 Aug 2017 06:14:31 AM IST
लोनी से पूर्व विधायक मदन भैय्या का एक संबंधी जतिपुरा क्षेत्र में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मृत पाया गया.
![]() मदन भैय्या का संबंधी मृत मिला (file photo) |
वह 27 जुलाई से लापता था. पुलिस ने यह जानकारी दी.
लोनी कोतवाली के थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को पुलिस के पास विनय कसाना (52 वर्ष) के लापता होने की शिकायत आई थी.
कासना मदन भैय्या के रिश्तेदार थे.
| Tweet![]() |