एक्सप्रेसवे पर शाह का बयान निराधार : अखिलेश

Last Updated 01 Aug 2017 08:15:53 PM IST

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बयान निराधार और असत्य है.


समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश ने आरोप लगाया कि शाह का यह कहना कि एक्सप्रेस-वे पर कोई नहीं चलता है, सूरज को ढक देने का भोंडा प्रयास कहा जा सकता है.
         
उन्होंने कहा, लखनऊ से दिल्ली तक सभी को पता है कि प्रतिदिन हजारों वाहन एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं. भाजपा की केन्द्र सरकार ने खुद तो कुछ किया नहीं, उत्तर प्रदेश के विकास से चिढ़कर ही अनाप शनाप बोल रहे हैं. 
         
उल्लेखनीय है कि शाह ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में एक्सप्रेसवे और मेट्रो से जुडे सवालों के जवाब में कहा था कि भाजपा सरकार ऐसा एक्सप्रेसवे बनाना चाहती है, जिस पर गाडी चल सके. हम अखिलेश जैसा एक्सप्रेसवे नहीं बनाना चाहते हैं .. केवल घोषणा नहीं बल्कि ठोस कार्य करना चाहते हैं. हम ऐसी मेट्रो नहीं बनाना चाहते जो चले ही ना. 
         
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नौजवानों को रोजगार देने की कोई योजना नहीं है, विकास कार्य ठप्प हैं.
         
उन्होंने कहा, तब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किस आधार पर योगी सरकार को क्लीनचिट दे दी है, समझ से परे है. इस सरकार में भ्रष्टाचार हर स्तर पर व्याप्त है. समाज के सभी वर्ग असंतुष्ट हैं. कानून-व्यवस्था का राज्यव्यापी संकट है. 
         
सपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की लचर नीति के कारण ही भारत की सीमाएं असुरक्षित हैं. चीनी सैनिकों का दुस्साहस इस हद तक बढ़ा हुआ है कि उत्तर प्रदेश से लगभग 400 किलोमीटर दूरी पर उत्तराखण्ड के जनपद चमौली की सीमा में चीनी सैनिक घुस आये. तीन वर्ष में केन्द्र सरकार ने सीमावर्ती राज्यों की सुध तक नहीं ली.
        
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली संकट है. विद्युत क्षेत्र में कुछ करने की राज्य सरकार की नीयत ही नहीं है. समाजवादी सरकार में राज्य में बिजली आपूर्तिलगातार हो रही थी. शहरों में 24 घण्टे, गांव में 18 घण्टे आपूर्तिसुनिश्चित थी. भाजपा राज में लम्बी कटौतियां होने से जनता परेशान है. अण्डरग्राउण्ड केबिल डालने का काम भी रूका हुआ है. ट्रांसफार्मर बदलने में हीलाहवाली चल रही है.


       
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता की भाषा में बात नहीं करना चाहती है. टेलीविजन के पर्दे पर ही वह ज्यादा दिखने लगी है. बेमन की बातें  आकाशवाणी से सुनने को मिल जाती है. जनता को पग-पग पर धोखा दिया जा रहा हैं. झूठ बोलकर जनता को बहकाना राजनीतिक भ्रष्टाचार है. झूठ बोलने से राजनीति की गरिमा गिरती है. जनता को धोखा देना भाजपा का आचरण है. इसने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment