योगी के मंत्री महीने में एक रात होंगे आम आदमी के बीच

Last Updated 01 Aug 2017 04:16:38 PM IST

आम आदमी तक पहुंच बनाने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मंत्री गांव गांव जाकर लोगों की दुख तकलीफ साझा करेंगे.


(फाइल फोटो)

पार्टी आलाकमान के स्पष्ट निर्देश है कि सभी मंत्री ग्रामीण क्षेत्रो में शिविर आयोजित करे और महीने में कम से कम एक रात वहां गुजारे. इस दौरान वे क्षेत्रीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के संग स्थानीय लोगों की समस्यायें सुने और उसका यथायोज्ञ समाधान निकालें. मंत्रियों से यह भी कहा गया है कि वे अपने कार्यालय में सप्ताह में एक रोज आम लोगों से मिलने का समय निकालें. यह फैसला पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिनों के लखनऊ प्रवास के तुरंत बाद सामने आया है.
      
पार्टी सूत्रो ने मंगलवार को लखनऊ में बताया कि मंत्रियों को साफ तौर पर कहा गया है कि वे अपने जिले के गांवों में महीने में एक रात जरूर गुजारें. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों की एक बैठक बुलायी थी जहां उन्होने कहा था कि मंत्रियों को अपने क्षेत्र में ज्यादा समय गुजारना चाहिये. मंत्रियों को इस दौरान अधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्यायें सुननी चाहिये और उनका समाधान खोजना चाहिये.


       
योगी सरकार में 46 मंत्री है और सूबे के 75 जिलों में से लगभग सभी के पास कम से कम दो जिलों का प्रभार है.

सूत्रों के अनुसार आम जनता और कार्यकर्ता सचिवालय में हर सोमवार को मंत्री से मुलाकात कर सकते है जबकि विधायकों के लिये मंगलवार का दिन तय किया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment