बिना मान्यता के विदेशी डिग्री देने वालों पर एक्शन

Last Updated 28 Jul 2025 10:15:21 AM IST

देश के कई उच्च शिक्षा संस्थान और कॉलेज ऐसे विदेशी संस्थानों से ज्वाइंट डिग्री योजना के तहत कोर्स करवा रहें हैं, जिन विदेशी संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता नहीं दी गई है।


बिना मान्यता के विदेशी डिग्री देने वालों पर एक्शन

इतना हीं नहीं कई एडटेक कंपनियां गैर मान्यता प्राप्त विदेशी संस्थानों से करार कर ऑनलाइन मोड में कोर्स करवा कर डिग्री प्रदान करवा रहे हैं। यूजीसी ने कहा कि ऐसे सभी दोषी उच्च शिक्षा संस्थानों और एडटेक कंपनियों के खिलाफ आयोग द्वारा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यूजीसी ने छात्रों व अभिभावकों को आगाह किया है कि वे ऐसे विदेशी कोर्स करने से पहले इस बात की जांच कर लें कि वह यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं। इस बाबत यूजीसी ने एक नोटिस जारी किया है।

यूजीसी ने जारी नोटिस में कहा कि यह देखा गया है कि कई उच्च शिक्षा संस्थानों और कॉलेजों ने आयोग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विदेशी-आधारित शैक्षणिक संस्थानों-प्रदाताओं के साथ सहयोगात्मक समझौते-व्यवस्थाएं की हैं। ऐसे विदेश आधारित शैक्षणिक संस्थानों-शैक्षणिक प्रदाताओं से उन संस्थानों-कॉलेजों में नामांकित छात्रों को डिग्री जारी करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

इसी प्रकार कुछ एडटेक कंपनियां भी कुछ विदेशी विश्वविद्यालयों-संस्थानों के सहयोग से ऑनलाइन मोड में डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों की पेशकश करते हुए समाचार पत्रों-सोशल मीडिया और टेलीविजन आदि में विज्ञापन दे रही हैं।

अत: यह  पुन: दोहराया जाता है कि इस प्रकार के किसी भी सहयोग-व्यवस्था को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है और ऐसे सहयोग-व्यवस्था के बाद जारी की गई डिग्रियां भी आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हैं।

सभी दोषी उच्च शिक्षा संस्थानों और एडटेक संस्थानों के विरु द्ध लागू नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। छात्रों व आम जनता को एक बार फिर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है कि ऐसे पाठ्यक्रमों और डिग्रियों को यूजीसी से मान्यता प्राप्त नहीं है और वे ऐसा अपने जोखिम के आधार पर करेंगे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment