2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ केन्द्र में सरकार बनेगी. उन्होंने केन्द्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी का अध्यक्ष हूं और संगठन के काम से खुश हैं.
![]() भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (file photo) |
शाह ने अपने लखनऊ प्रवास के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पिछले पचास वर्ष में दो-तीन काम ही गिनाने के हुए, लेकिन मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में 50 काम गिनाये जा सकते हैं. देश पूरी तरह निर्णय लेने में सक्षम है.
उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा को पूरे देश में इससे भी बड़ा जनादेश मिलेगा, इसकी मुख्य वजह विकास व सुशासन है. 13 राज्यों में जहां भाजपा की सरकारें हैं, अच्छे कार्य के बूते दोबारा जनादेश पाने में कामयाब रही हैं.
शिवपाल के भाजपा में आने की खबरों को किया खारिज
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह के भाजपा में शामिल होने के सवालों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव का कोई प्रस्ताव नहीं आया है और न ही इस बारे में कोई विचार चल रहा है.
| Tweet![]() |