इंसाफ न मिला तो कबूल कर लेंगे इस्लाम : शिक्षामित्र

Last Updated 30 Jul 2017 04:49:55 PM IST

उच्चतम न्यायालय के फैसले से आहत शिक्षामित्रो ने राज्य सरकार से न्याय दिलवाने की पहल करने की अपील के साथ चेतावनी दी है कि इंसाफ नहीं मिला तो इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगे.


(फाइल फोटो)

शिक्षामित्रो ने शासन-प्रशासन को साफ अल्फाजों में चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो जिस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वत्रंता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को सम्बोधित कर रहे होंगे, उस समय शिक्षामित्र हिन्दू धर्म का परित्याग कर स्वेच्छा से इस्लाम कबूल कर लेंगे. शिक्षामित्रो की धमकी से प्रशासन में खलबली मच गयी है.
       
शिक्षामित्रो ने इस आशय का शपथ पत्र देकर अपने एलान की तस्दीक कर दी है.
       
गौरतलब है कि 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रो की याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुये हाईकोर्ट के निर्णय को उचित ठहराया था, जिससे सहायक अध्यापक बनने का सपना देख रहे शिक्षामित्रो को करारा झटका लगा था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आहत शिक्षामित्रो ने इन दिनों प्रदेशव्यापी आन्दोलन छेड़ रखा है.
      
सीतापुर में भी शिक्षामित्रो ने अपने हक को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था और पुलिस बल पर पथराव कर हिंसक आन्दोलन को अंजाम दिया, दूसरे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शान्तिपूर्ण ढंग से धरना देकर अपनी आवाज बुलन्द की.                                                                                      
हालांकि मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रो को आश्वासन दिया था कि सरकार उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी और उनसे शान्ति एवं संयम बनाये रखने की अपील की थी, इसके बावजूद आज धरना प्रदर्शन में आये शिक्षामिा विकास बाजपेयी, रमेश चन्द्र, नीलेश वर्मा, अनुज कुमार श्रीवास्तव, धम्रेन्द्र पाण्डेय, रामप्रसाद, कमलेश वर्मा, अंजू बाजपेयी, रीता मिश्रा, मनोज, सोनालिका ने शपथ पत्र देकर कहा कि यदि उनकी समस्याओं का सम्मानजनक हल नहीं निकला तो 15 अगस्त को जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लालकिले से राष्ट्र को सम्बोधित कर रहे होंगे उस समय वह अपने साथियों के साथ स्वेच्छा से इस्लाम धर्म स्वीकार कर लेंगे.


      
शिक्षामित्रो का कहना है कि एक तरफ जहाँ गौरक्षा के नाम पर हिन्दूवादी संगठनों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है वहीं यह संगठन शिक्षामित्रो की समस्या के प्रति गम्भीर नहीं है.
      
शिक्षामित्रो का कहना है कि फैसले के बाद शिक्षामित्रो के परिवार भुखमरी की कगार पर पहॅुच गये हैं और उनका भविष्य अंधकारमय दिखायी दे रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment