शिक्षा मित्रों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Last Updated 30 Jul 2017 04:32:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन पर रोक लगाये जाने से नाराज शिक्षामित्रों ने गोण्डा में रविवार को अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.


(फाइल फोटो)

जिला पंचायत सभागार के सामने धरने पर बैठे शिक्षा मित्रों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया. नाराज शिक्षा मित्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर से जुलूस निकाला और गोंडा-लखनउ मार्ग स्थित अम्बेडकर चैराहे पर लेटकर रास्ता जाम कर दिया. शिक्षा मित्रों ने सूबे की सरकार द्वारा अभी तक कोई फैसला ना लेने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश संरक्षक शिव कुमार मिश्र ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक आन्दोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस बारे में जल्द फैसला लेना चाहिए.



जिलाधिकारी जे. बी. सिंह ने बताया कि नियमित रूप से शिक्षा मित्रों का ज्ञापन स्वीकार किया जा रहा है. आन्दोलन को देखते हुए सहानुभूति के साथ पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
उन्होंने आंदोलनकारियों से हिंसा का रास्ता अख्तियार न करने की अपील भी की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment