Mansa Devi Temple Stampede: मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल, धामी ने हादसे पर जताया दुख
Mansa Devi Temple Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में आज सुबह करीब 9:30 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर आ रही है। जबकि 15 से 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
![]() |
बता दें कि यह हादसा मंदिर की सीढ़ी पर हुआ, जहां भारी भीड़ थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के बाद रास्ते खुलने से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई थी और मंदिर तक पहुंचने का रास्ता छोटा होने और सीढ़ियां छोटी होने के कारण भीड़ के दबाव में यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बिजली का करंट लगने की अफवाह फैलाई, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी और इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ मच गई।
घटना के बाद गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे और प्रशासन ने करंट की बात से इनकार कर दिया।
घटना के दौरान एक चश्मदीद घायल श्रद्धालु ने बताया कि संकरे रास्ते में अचानक भीड़ बढ़ने से लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे स्थिति बेकाबू होती चली गयी।
हादसे के बाद पुलिस, एसडीआरएफ, और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है और कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि वे स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं, स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मनसा देवी मंदिर, जो शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्वा पर्वत पर स्थित है, एक प्रमुख शक्तिपीठ है और भक्तों की भारी भीड़ यहाँ आती है।
इस हादसे ने मंदिरों में भीड़ प्रबंधन की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।
उधर, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
| Tweet![]() |