उत्तराखंड में ग्राम प्रधान पद के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को मुझसे अधिक वोट मिले : काजल बिष्ट

Last Updated 04 Aug 2025 09:35:56 AM IST

उत्तराखंड के चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत में हाल में संपन्न चुनाव के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया जब ग्राम प्रधान पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी से ‘‘कम वोट हासिल करने वाली’’ काजल बिष्ट को जीत का प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया।


उत्तराखंड में ग्राम प्रधान पद के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को मुझसे अधिक वोट मिले: काजल बिष्ट

हालांकि, प्रमाणपत्र जारी होने से अचंभित बिष्ट ने ईमानदारी दिखाते हुए अधिकारियों से ‘‘सही हकदार को विजेता घोषित’’ करने तथा उसे प्रमाणपत्र जारी करने का अनुरोध किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत के चुनाव में बिष्ट को 103 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार को 106 वोट मिले थे।

बिष्ट ने बताया, ‘‘मैंने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि मैं चुनाव जीती नहीं हूं बल्कि हारी हूं। मेरे प्रतिद्वंद्वी को मुझसे तीन वोट अधिक मिले थे इसलिए जीत के सही हकदार को ही प्रमाणपत्र दिया जाए।’’

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर मामला नहीं सुलझने के बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य की अदालत में मामला दायर किया।

उपजिलाधिकारी ने उनकी आपत्ति स्वीकार करते हुए निर्वाचन अधिकारी को 30 दिन के भीतर पुन: मतगणना कराए जाने का आदेश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अब जल्द ही पुनर्मतगणना की तिथि जारी किए जाने की संभावना है।

भाषा
चंपावत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment