मीडियाकर्मी बताकर महिलाओं के फेसबुक पर डाले अश्लील पोस्ट
Last Updated 03 Aug 2017 03:22:15 PM IST
स्वयं को पत्रकार बताकर युवतियों के फेसबुक पेज पर अश्लील तस्वीरें और संदेश पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
![]() (फाइल फोटो) |
थाना सेक्टर-20 के थानाध्यक्ष अनिल शाही ने बताया कि सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार निवासी एक युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि इटावा जिले में सैफई निवासी सुधीर सिंह ने उसके फेसबुक पेज पर अश्लील तस्वीर और संदेश पोस्ट किया.
उन्होंने कहा, युवती का आरोप है कि उक्त युवक ने पहले भी फेसबुक पर कई महिलाओं के अश्लील तस्वीर और संदेश पोस्ट किये हैं.
युवती के अनुसार सिंह स्वयं को पत्रकार बताता है. जिसकी वजह से महिलाएं इसकी शिकायत करने से डरती हैं.
पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
| Tweet![]() |