कार गैंगरेप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के गुरग्राम जनपद के सोहना से एक महिला को कार में अगवा कर उससे सामूहिक बलात्कार करने के मामले में फरार आरोपी किशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
![]() (फाइल फोटो) |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही कासना थाना पुलिस ने आज दोपहर आरोपी किशन को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि इस मामले में कल राहुल व नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.महिला से देह व्यापार करवाने वाले अफरीदी व अशरू को भी पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार की धारा 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है .
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि महिला अनैतिक देह व्यापार के धंधे में संलिप्त है. तीनों आरोपियों ने उससे 83773000 का सौदा कर घटना वाले दिन उसे अपनी कार में बैठाया था. बाद में फरीदाबाद के पाली के पास तीनों ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
गौरतलब है कि महिला से समूहिक बलात्कार करने के बाद उसे कासना के डब्ल्यूएचओ सोसायटी के पास फेंक दिया गया था.
इससे पहले कुमार ने बताया था कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि पीड़िता एक यौनकर्मी है.
| Tweet![]() |