बूचड़खानों का लाइसेंस नवीनीकरण पर हाईकोर्ट कल सुनाएगी फैसला

Last Updated 11 May 2017 09:21:19 PM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों और मीट की दुकानों को लाइसेंस देने और लाइसेंस का नवीनीकरण करने के मामले में सुनवाई गुरुवार को पूरी कर ली.


(फाइल फोटो)

न्यायमूर्ति ए पी साही और न्यायमूर्ति संजय हरकौलि की पीठ शुक्रवार को इस मामले में फैसला सुनाएगी. अदालत ने गुरुवार को इस मुद्दे से जुडी कई याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की.

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सरकार बूचड़खानों और मीट दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कर रही है. उधर, उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों का अनुपालन होने पर ही वह लाइसेंस नवीनीकरण करेगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment