Women's Hockey Asia Cup: भारतीय महिलाओं ने सुपर फोर के पहले मुकाबले में कोरिया को हराया

Last Updated 11 Sep 2025 08:29:04 AM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को यहां एशिया कप के सुपर चार चरण के अपने पहले मैच में कोरिया को 4-2 से हराया।


पूल बी में सात अंक के साथ शीर्ष पर रहे भारत के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (दूसरे मिनट), संगीता कुमारी (33वें मिनट), लालरेमसियामी (40वें मिनट) और रुतुजा ददासो पिसल (59वें मिनट) ने गोल दागे। कोरिया की ओर से दोनों गोल यूजिन किम (33वें और 53वें मिनट) ने किए।

भारत अपने अगले मैच में चीन से भिड़ेगा। सविता पूनिया की अनुपस्थिति में गोलकीपर की भूमिका निभा रही बिचू देवी खारीबाम भारत के लिए नंबर एक विकल्प रही हैं। बांसुरी सोलंकी को थाईलैंड और सिंगापुर के खिलाफ मौका मिला लेकिन बिचू देवी ने जापान के खिलाफ चारों क्वार्टर खेले और आगे भी बड़े मुकाबलों में यही स्थिति हो सकती है।

भारत को शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला और वैष्णवी ने उदिता के शॉट को कोरियाई गोलकीपर द्वारा रोके जाने के बाद रिबाउंड पर गोल दागा। कोरिया के असफल रिव्यू के बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम गोल करने से चूक गई।

इसके बाद कोरिया को भी कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वे इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। कोरिया को पहले क्वार्टर के अंत में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन बिचू देवी ने शानदार बचाव करते हुए भारत की बढत बरकरार रखी। बाइसवें मिनट में मुमताज की रिवर्स हिट को कोरियाई गोलकीपर ने रोक दिया।  मध्यांतर तक भारत 1-0 से आगे था।

मध्यांतर के बाद खेल शुरू होते ही संगीता के मैदानी गोल से भारत ने बढत दोगुनी कर दी। भारत की खुशी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि कोरिया ने किम के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से खाता खोला। 

लालरेमसियामी ने 40वें मिनट में मैदानी गोल करके भारत की बढत 3-1 कर दी। उन्होंने अंतिम क्वार्टर में भी लगातार विरोधी टीम के सर्कल में घुसकर गेंद पर कब्जा बनाए रखा। कोरिया ने 53वें मिनट में किम के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से स्कोर 2-3 किया लेकिन 59वें मिनट में रुतुजा ने रिबाउंड पर गोल करके भारत की 4-2 से जीत सुनिश्चित की। 

इससे पहले खेले गये सुपर फोर के एक अन्य मैच में चीन ने जापान को 2-0 से पराजित किया। चीन की ओर से मीरोंग झोउ ने 14वें और चेनचेंग लियु ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। 

दूसरे ओर पांचवें से आठवें स्थान के ग्रुप क्वालीफिकेशन मैचों में मलयेशिया ने सिंगापुर को 5-1 से और थाईलैंड ने चीनी ताइपे को 2-1 से पराजित किया। थाईलैंड के लिए पीरेसराम और कुनजिरा इनका ने तथा ताइपे के लिए चुन झु ने एकमात्र गोल किया। इस लीग मुकाबले में चार टीमें खेल रही हैं।

भाषा
हांगझोउ (चीन)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment