IND vs UAE, Asia Cup T20: UAE पर भारत की आसान जीत में कुलदीप व शिवम चमके
भारत ने एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के अपने पहले मुकाबले में आसान जीत दर्ज करते हुए मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हरा दिया।
![]() दुबई : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में विकेट लेने पर कुलदीप यादव को बधाई देते भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव। |
भारत का अगला ग्रुप मुकाबला 14 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
भारत की धमाकेदार जीत में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और शिवम दूबे की शानदार भूमिका रही, जिनकी बदौलत भारत ने यूएई को आसानी से केवल 57 रन पर समेट दिया। इस कारण भारत को लक्ष्य हासिल करने में आसानी हुई। भारतीय गेंदबाजों ने यूएई की पूरी टीम को केवल 13.1 ओवर में आउट कर दिया। जवाब में भारत ने 4.1 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 60 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बाद में सही साबित हुआ। जवाबी पारी में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 3.5 ओवर में ही 48 रन जोड़ दिये।
पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़ा जो बाद में तीन छक्के और दो चौके की मदद से केवल 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी केवल नौ गेंदों पर एक छक्का और दो चौके की बदौलत नाबाद 20 रन बनाये। दो गेंदों पर एक छक्का की मदद से सात रन बनाकर सूर्यकुमार यादव भी नाबाद रहे।
इससे पहले कुलदीप यादव और शिवम दूबे ने यूएई की पारी को सस्ते में समेट दिया। दोनों ने क्रमश: चार और तीन विकेट लिये। हालांकि यूएई के ओपनर अलीशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने क्रमश: 22 और 19 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद यूएई के बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके और ताश के पत्तों की तरह ढह गये।
हार्दिक पंडया को एकमात्र ओवर में 10 रन देना पड़ा जिसके बाद उनको गेंदबाजी से हटा लिया गया। उनको विकेट भी नहीं मिला।
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : कुलदीप)
संयुक्त अरब अमीरात :
अलीशान शराफू बो बुमराह 22
मुहम्मद वसीम पगबाधा बो कुलदीप 19
मुहम्मद जुहैब का कुलदीप बो वरुण 02
राहुल चोपड़ा का शुभमन बो कुलदीप 03
आसिफ खान का सैमसन बो शिवम 02
हषिर्त कौशिक बो कुलदीप 02
ध्रुव पराशर पगबाधा बो शिवम 01
सिमरनजीत सिंह पगबाधा बो अक्षर 01
हैदर अली का सैमसन बो कुलदीप 01
जुनैद सिद्दिकी का सूर्यकुमार बो शिवम 00
मुहम्मद रोहिद खान नाबाद 02
अतिरिक्त : 02
कुल (13.1 ओवर में सभी आउट) 57
विकेट पतन : 1/26, 2/29, 3/47, 4/48, 5/50, 6/51, 7/52, 8/54, 9/55, 10/57
गेंदबाजी : हार्दिक पंड्या 1-0-10-0, जसप्रीत बुमराह 3-0-19-1, अक्षर पटेल 3-0-13-1, वरुण चक्रवर्ती 2-0-4-1, कुलदीप यादव 2.1-0-7-4, शिवम दुबे 2-0-4-3
भारत :
अभिषेक शर्मा का हैदर बो जुनैद 30
शुभमन गिल नाबाद 20
सूर्यकुमार यादव नाबाद 07
अतिरिक्त : 03
कुल (4.3 ओवर में एक विकेट पर) 60
विकेट पतन : 1/48
गेंदबाजी : हैदर अली 1-0-10-1, मुहम्मद रोहिद खान 1-0-15-0, ध्रुव पराशर 1-0-13-0, जुनैद सिद्दिीकी 1-0-16-1, सिमरनजीत सिंह 0.3-0-3-0
| Tweet![]() |