कतर पर इजराइल के हमले के बाद हिज्बुल्ला ने खाड़ी देशों को किया आगाह

Last Updated 11 Sep 2025 08:45:41 AM IST

लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला के नेता ने बुधवार को कहा कि कतर पर इजराइल का हमला खाड़ी देशों के लिए एक चेतावनी है कि अगर क्षेत्र में चमरपंथी समूहों की हार हुई तो भविष्य में उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।


हिज्बुल्ला के नेता नईम कासिम

कतर की राजधानी दोहा में फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के राजनीतिक नेतृत्व पर इजराइल के हमले के बाद हिज्बुल्ला के नेता नईम कासिम ने यह टिप्पणी की है।

कतर की सरकार गाजा में जारी युद्ध को खत्म कराने में एक मुख्य मध्यस्थ की भूमिका निभा रही है। हमास ने कहा है कि इजराइली हमले में उसके पांच सदस्यों की मौत हुई है। जबकि कतर के एक सुरक्षा अधिकारी की भी जान चली गई है।

कासिम ने कहा, “हम कतर के साथ हैं जिस पर आक्रमण हुआ है और हम फलस्तीनी प्रतिरोध का भी समर्थन करते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह हमला मध्य एशिया के एक बड़े हिस्से पर “ग्रेटर इजराइल” स्थापित करने के इजराइल के प्रयासों का एक हिस्सा है। 

उन्होंने इजराइल से सामान्य संबंध रखने वाले बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात जैसे खाड़ी के देशों की ओर इशारा करते हुए कहा, “अगर प्रतिरोध करने वालों को दुश्मन हरा देता है तो अगला नंबर आपका होगा।”

एपी
बेरूत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment