कांग्रेस से गठबंधन वार्ता में डिम्पल की भूमिका अहम

Last Updated 15 Jan 2017 06:29:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा सांसद डिम्पल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है.


सपा सांसद डिम्पल यादव (file photo)

वह कांग्रेस के साथ गठजोड़ बनाने के प्रयासों में अपने पति मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मजबूती से समर्थन कर रही हैं.

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि अखिलेश चूंकि परिवार और पार्टी के मसलों में फंसे हैं इसलिए डिम्पल गठजोड़ बनाने के लिए खुद बातचीत कर रही हैं. उन्होंने बताया कि डिम्पल अपनी पार्टी के लिए मुख्य वार्ताकार की भूमिका में हैं. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी मुख्य रणनीतिकार के रूप में कार्य करती लगती हैं. डिम्पल और प्रियंका की दिल्ली में दो दिन पहले एक बैठक हो चुकी है.

अखिलेश पार्टी की अंतर्कलह के केन्द्रबिन्दु में हैं और उनके करीबी राम गोपाल यादव दिल्ली में चुनाव आयोग के साथ बैठकों में व्यस्त हैं. ऐसे में डिम्पल ने गठजोड़ को अंतिम रूप देने के मकसद से प्रक्रि या शुरू कर दी है. डिम्पल और प्रियंका की महत्वपूर्ण भूमिका सहित गठजोड़ की संभावनाएं इस तथ्य से और बलवती हो गई हैं कि इलाहाबाद में हाल ही में दोनों के एक साथ पोस्टर नजर आए थे.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने हालांकि कहा कि पार्टी का उन पोस्टरों से कोई लेना देना नहीं  हैं. ऐसा लगता है कि किसी व्यक्ति विशेष ने यह कार्य किया है. पार्टी आलाकमान से हरी झंडी मिलने पर ही हम कोई कदम आगे बढ़ाएंगे और फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment