बाउंसर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ की मारपीट
नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के घर में घुस कर उसके पूर्व प्रेमी ने उसे तथा उसकी बहन को कथित तौर पर पीटा और किसी को बताने पर उसके परिवार वालों को मार डालने की धमकी दी.
![]() पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार किया (फाइल फोटो) |
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि सेक्टर-15 के सी ब्लाक में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपेर्ट दर्ज करायी है कि उसके घर पर माज अहमद नामक युवक ने आकर उसकी दोनों बेटियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की.
उनका आरोप है कि माज उनकी एक बेटी का हाथ पकड़कर उसे जबरन घर से बाहर ले जाने लगा जब उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर दोनों बहनों को पीटा.
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने किसी को बताने पर पूरे परिवार को मार डालने की धमकी भी दी.
घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-20 में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी बाउंसर का काम करता है.
Tweet![]() |