अपराधियों का अभयारण्य बन गया है इलाहाबाद : मौर्य

Last Updated 13 Jan 2017 04:49:06 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मशहूर सर्जन डॉ. एके बंसल की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि ज्ञान का केन्द्र कहा जाने वाला इलाहाबाद सपा के राज में अपराधियों का अभयारण्य बन गया है.


भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

मौर्य ने कल कहा, ..अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था माखौल बन कर रह गई है, अपराधी बेधड़क अपराध कर रहे है, सरकारी मशीनरी पूरी तरह से पंगु हो गई है...
   
भाजपा अध्यक्ष ने अखिलेश सरकार से सवाल किया कि बंसल द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग करने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गयी ? पुलिस चौकी के पास आपराधिक घटना होती है और अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं, यह अखिलेश सरकार की भ्रष्ट कानून व्यवस्था का कुफल है.
   
मौर्य ने कहा कि प्रदेश भर के समाचार पत्र आपराधिक घटनाओं से पटे रहते हैं और सपा सरकार कानून व्यवस्था के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय अपने युवा और असफलतम मुख्यमंत्री का चेहरा ही सजाने के यत्न-प्रयत्न में दिन रात लगी है.


   
उन्होंने कहा कि अगर हम हालिया लखनऊ की ही आपराधिक घटनाओं को लें तो आशियाना की सात साल की बच्ची से बलात्कार, आशियाना की छात्रा की हत्या, माल की दलित छात्रा की बलात्कार के बाद जलाकर हत्या, माल में ही महिला की लटकती लाश, कल आशियाना से रहस्यमय तरीके से छात्रा के गायब होने के साथ ही चोरी, डकैती, लूट, हत्याओं की ये घटनाएं राजधानी की ही हैं और सरकार के कानून व्यवस्था के चेहरे पर बदनुमा दाग हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment