जयपुर में हाथरस के डीएम के घर के आगे लोगों ने कूड़ा फेंका

Last Updated 03 Oct 2020 02:16:25 AM IST

हाथरस दुष्कर्म और हत्या मामले की गरमी जयपुर तक पहुंच गई है। यहां शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार के घर के आगे कूड़ा फेंककर अपनी नाराजगी जाहिर की।


हाथरस के डीएम के घर के आगे लोगों ने कूड़ा फेंका

दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुमार पीड़िता के परिजनों को धमकाते नजर आ रहे हैं। इसी से गुस्साए लोगों ने वैशाली नगर स्थित उनके आवास पर जाकर कूड़ा डाल दिया।

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटा दिया।

साथ ही सफाईवालों को बुलाकर कूड़ा भी हटा लिया गया।

एसएचओ अनिल जैमान ने कहा है कि कुमार के घर में सिर्फ किराएदार रहते हैं।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment