धौलपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 21 मार्च तक होंगे नामांकन

Last Updated 14 Mar 2017 06:44:28 PM IST

राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट के लिए नौ अप्रैल को होने वाले उप चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गयी.


फाइल फोटो

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिले का काम आरंभ हो गया है. नामांकन 21 मार्च तक दाखिल किये जा सकेंगे.

इसके अगले दिन यानी 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. मतदान नौ अप्रैल को होगा. 219 मतदान केन्द्रों पर 1,82,162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं में 97,095 पुरूष और 85,067 महिला मतदाता हैं.



गौरतलब है कि धौलपुर की एक अदालत द्वारा बसपा विधायक बी एल कुशवाहा को एक आपराधिक मामले में सजा सुनाने के बाद राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कुशवाहा की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी थी जिसके चलते यह उप चुनाव हो रहा है.

200 सदस्यों वाली विधानसभा में मौजूदा समय में 199 सदस्य हैं जबकि एक सीट रिक्त है. भाजपा ने उम्मीदवार चयन की कवायद शुरू कर दी है जबकि प्रमुख प्रतिपक्ष कांग्रेस फिलहाल इस पर चुप्पी साधे हुए है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment