Nepal Earthquake: नेपाल में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
Last Updated 23 Aug 2025 10:02:05 AM IST
पूर्वी नेपाल में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
![]() |
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार शुक्रवार रात 11 बजकर 15 मिनट पर संखुवासभा जिले में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र मघांग क्षेत्र में था।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पूर्वी नेपाल के कई जिलों में भी महसूस किए गए हालांकि इसमें किसी के हताहत होने या नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
नेपाल उच्च भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्र में स्थित है जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते हैं।
अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और पांच लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
| Tweet![]() |