Trump ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को किया भारत में अमेरिकी राजदूत नामित

Last Updated 23 Aug 2025 09:58:15 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नामित किया है।


Trump ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को किया भारत में अमेरिकी राजदूत नामित

सर्जियो गोर वर्तमान में ‘व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस’ के निदेशक हैं।

ट्रंप ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गोर (38) ‘‘मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और कई वर्षों से मेरे साथ हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।’’

ट्रंप ने कहा कि गोर दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की भूमिका भी निभाएंगे।

यह घोषणा अमेरिका और भारत के बीच शुल्क को लेकर जारी तनाव के बीच की गई है।

ट्रंप ने कहा कि गोर और उनकी टीम ने संघीय विभागों और एजेंसियों में लगभग 4,000 अधिकारियों की भर्ती ‘‘रिकॉर्ड समय’’ में की है जिससे 95 प्रतिशत से अधिक पद भरे जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि गोर के नाम पर मुहर लगने तक वह ‘व्हाइट हाउस’ में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे।

इससे पहले एरिक गार्सेटी मई 2023 से जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिका के राजदूत थे।

भाषा
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment