FIFA friendly match in Kerala: केरल में नवंबर में फीफा मैत्री मैच खेलेगी विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना टीम

Last Updated 23 Aug 2025 12:24:37 PM IST

FIFA friendly match in Kerala: तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना ने पुष्टि कर दी है कि वह नवंबर में केरल में अज्ञात प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फीफा का एक दोस्ताना मैच खेलेगी।


केरल में नवंबर में फीफा मैत्री मैच खेलेगी विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना टीम

मैच 10 से 18 नवंबर के बीच कोच्चि में खेला जा सकता है।

अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडिल पर लिखा ,‘‘लियोनेल स्कालोनी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 2025 में दो फीफा दोस्ताना मैच खेलेगी।

पहला छह से 14 अक्टूबर के बीच अमेरिका में खेला जायेगा। दूसरा 10 से 18 नवंबर के बीच अंगोला के लुआंडा और भारत के केरल (प्रतिद्वंद्वी अभी तय नहीं) में होगा।’

केरल के खेलमंत्री वी अब्दुरहमान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘विश्व चैम्पियन लियोनेल मेस्सी और उनकी टीम नवंबर 2025 में केरल में खेलेगी।’’

अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने 2022 फीफा विश्व कप में खिताब जीतने के बाद केरल से मिले समर्थन के लिये भी धन्यवाद दिया।

इससे पहले अर्जेंटीना टीम की यात्रा को लेकर संशय था क्योंकि दौरे की पुष्टि नहीं हुई थी और केरल सरकार के अधिकारियों को अनुबंध करने में नाकाम रहने के लिये दोषी ठहराया गया था।

अर्जेंटीना टीम इससे पहले 2011 में कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने आई थी।

भाषा
कोच्चि


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment