Para Athletics Championships 2025: दिल्ली में 27 सितम्बर से होगा अब तक का सबसे बड़ा पैरा स्पोर्ट्स इवेंट
Para Athletics Championships 2025: भारत अब तक का सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। 104 देशों और 2,9500 से ज्यादा पैरा-एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ ने हिस्सा लेने की पुष्टि की है।
![]() |
यह चैंपियनिशप 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) की मुख्य संरक्षक एवं विधायक वनाति श्रीनिवासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया।
वनाति श्रीनिवासन के मुताबिक पुरुष, महिला और मिश्रित श्रेणियों में कुल 186 मेडल इवेंट्स के साथ, यह आयोजन जबरदस्त मुकाबलों, यादगार पल और हिम्मत और लगन से भरी प्रेरक कहानियों को पूरी दुनिया के मंच पर पेश करेगा।
दुनिया भर से प्रतिभागी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे, जिनमें खेल की बड़ी ताकतें, जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस, स्पेन, जापान, मैक्सिको, तुर्की, पोलैंड, आस्ट्रेलिया, चीन और कई अन्य देश शामिल हैं।
जेएलएन स्टेडियम में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण किया गया है, जहां अत्याधुनिक तकनीक और पूरी तरह सुलभ सुविधाओं को मिलाकर एथलीट्स, अधिकारियों, मीडिया और दर्शकों के लिए विस्तरीय और समावेशी माहौल तैयार किया गया है।
| Tweet![]() |