Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में चमोली के थराली में बाढ़, दो के लापता होने की आशंका
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली कस्बे में तेज बारिश के कारण बरसाती नाले टूनरी गधेरे में आई भीषण बाढ़ से तहसील कार्यालय समेत आसपास के मकानों में मलबा भर गया।
![]() |
वहीं, पास के सागवाड़ा और चेपड़ों बाजार क्षेत्रों में एक युवती सहित दो लोगों के लापता होने की आशंका है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई मूसलधार बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई। बाढ़ के साथ आया मलबा तहसील परिसर और आसपास के घरों में घुस गया।
चमोली जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सागवाड़ा गांव में 20 वर्षीय एक युवती के मलबे में दबे होने की सूचना मिली है। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।
इस बीच, चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि थराली से कुछ ही दूरी पर स्थित चेपड़ों बाजार में भी इसी तरह की एक और घटना हुई है, जहां कुछ दुकानों में मलबा घुस गया है और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, मिंग गधेरे के पास मलबा आने से बंद हो गया है। इसके अतिरिक्त, थराली-सागवाड़ा मोटर सड़क तथा डूंगरी मोटर सड़क भी अवरुद्ध हो गई हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने तीन विकासखंडों के सभी स्कूलों में शनिवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया था।
| Tweet![]() |