Navratri 2025: महाअष्टमी नवरात्र पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Last Updated 30 Sep 2025 03:53:36 PM IST

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की और केंद्र शासित प्रदेश के लिए शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।


जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और इस नवरात्र के दौरान 1.35 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

उपराज्यपाल सिन्हा ने 'एक्स' पर कहा, "आप सभी को महा अष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में सभी नागरिकों की सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।"

इस वर्ष नवरात्रि के पावन पर्व के नौवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा के भक्तों ने मां महागौरी की पूजा की।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और 1.35 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा और पूरे मार्ग में "जय माता दी" के जयघोष, भक्ति और भजनों की गूंज के बीच, देश-विदेश से श्रद्धालु देवी का आशीर्वाद लेने के लिए शहर में आ रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे महोत्सव के दौरान पुलिस, सीआरपीएफ, अर्धसैनिक बलों और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को शामिल करते हुए बहुस्तरीय सुरक्षा ग्रिड लागू किया गया है।

वैष्णो देवी में 26 अगस्त को भारी बारिश और विनाशकारी भूस्खलन के कारण 22 दिनों तक यात्रा स्थगित रही थी, जो 17 सितंबर को फिर से शुरू हुई। इस भूस्खलन की घटना में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।
 

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment