दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, लेकिन जगह-जगह लगा यातायात जाम

Last Updated 30 Sep 2025 04:15:42 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश से पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली।


राष्ट्रीय राजधानी में त्योहारों पर भीड़ के साथ बारिश ने मंगलवार को दिल्लीवासियों के लिए दोहरी परेशानी पैदा कर दी जिन्हें अपने गंतव्यों की ओर जाते समय यातायात जाम से जूझना पड़ा।

दिल्ली से गुरुग्राम जा रहे यात्रियों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के पास तिकोना पार्क के पास यातायात जाम और एनएच-48 पर रेडिसन होटल के पास 25 मिनट तक जाम की सोशल 

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में भी सड़कों पर भारी जाम रहा, जबकि पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस के आसपास और बाहरी मुद्रिका रोड के एक हिस्से में वाहनों की आवाजाही धीमी रही।

हालांकि दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम के बाद मूसलाधार बारिश से कुछ राहत मिली।

दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी भारी जाम देखा गया जिनमें व्यस्त महात्मा गांधी रोड, एनएच-48 और लाजपत नगर से कैप्टन गौड़ मार्ग तक के खंड आदि शामिल हैं।

एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मथुरा रोड, ओल्ड रोहतक रोड, आईटीओ के कुछ हिस्सों और महात्मा गांधी रोड से जीटी करनाल रोड पर यातायात जाम की समस्या थी।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे यहां सापेक्षिक आर्द्रता 74 प्रतिशत थी।

आईएमडी के अनुसार, शहर में आम तौर पर दिनभर बादल छाये रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

यातायात पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना मौसम संबंधी पूर्वानुमान एवं अन्य संबंधित जानकारियों के अनुसार बनाएं और जलभराव वाले इलाकों से बचें।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment