जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में कुएं में डूबे तीन लोगों के शव निकाले

Last Updated 30 May 2024 10:16:23 AM IST

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में एक कुएं में डूबकर मरने वाले तीन लोगों के शव निकाल लिये गये हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में कुएं में डूबे तीन लोगों के शव निकाले

जिले के गोटीपोरा गांव में मोमीन दार नाम का एक व्यक्ति बुधवार को कुएं में गिर गया था।

गांव के ही दो अन्य लोग अमजद अली और गुलाम हसन वानी उसे बचाने गये, लेकिन इस प्रयास में वे भी कुएं में गिर गये।

इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई जिन्होंने बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन वे उन्हें जिंदा नहीं निकाल सके।

अधिकारियों ने बताया कि शवों को मेडिको-लीगल औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment