तमिलनाडु वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए बढ़ाई निगरानी

Last Updated 07 Apr 2024 11:01:07 AM IST

तमिलनाडु के मायलादुथुराई के सीमानकुलम में 2 अप्रैल की रात को स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया तेंदुआ पांच दिन बाद भी पकड़ से बाहर है।


वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) वी नागनाथन अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

तमिलनाडु वन विभाग की कुल 13 टीमें तलाशी अभियान में शामिल हैं और मायलादुथुराई में कई जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं।

वन विभाग ने कैमरा ट्रैप में कैद हुई तेंदुए की तस्वीर जारी की है। तस्वीर से पता चलता है कि यह एक बड़ा तेंदुआ है।

नागापट्टिनम वन्यजीव वार्डन अभिषेक तोमर ने एक बयान में कहा कि विभाग ने जानवर को पिंजरे में फंसाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है।

तेंदुए का पता लगाने के लिए कैमरों और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अनामलाई टाइगर रिजर्व और श्रीविलपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व से हाई-टेक उपकरण के साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी मयिलादुथुराई पहुंच गए हैं।

बयान में यह भी कहा गया है कि दो पशु चिकित्सक, कलैवनन और विजयराघवन, तेंदुए को पकड़ने में मदद कर रहे हैं।

वन्यजीव वार्डन ने बयान में कहा कि तेंदुए आमतौर पर बकरियों जैसे छोटे जानवरों को खाते हैं और इंसानों से बचते हैं। उन्होंने लोगों से न घबराने और गलत सूचना फैलाने वाले अनावश्यक संदेश न फैलाने का भी आह्वान किया। हालांकि, बच्चों को घरों से बाहर नहीं जाने देने की सलाह दी गई है।

 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment