कर्नाटक सीएम पर आज हो सकता है फैसला, मंथन जारी
कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) में कांग्रेस (Congress) को जबरदस्त जनादेश मिला है, पर मुख्यमंत्री के चेहरे पर अभी तक सहमति बनती नहीं दिख रही है।
![]() |
चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सीएम पद पर मंथन जारी है। पिछले 4 दिनों से मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक बैठकें हो रही हैं, जिसका नतीजा अभी तक निकल कर नहीं आ रहा है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेना है।
विधायक दल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे को मुख्यमंत्री पद के लिए फैसला लेने की जिम्मेदारी सौंपी है।
बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सलाह-मशविरा करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे। खबरों के मुताबिक खड़गे कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के नाम पर चल रहे विमर्श के बीच कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों को दिल्ली बुलाया है। खड़गे के आवास पर विधायकों का पहुंच जारी है।
अब देखना होगा कि पलड़ा किसका भारी होता है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धारमैया सीएम पद के लिए पहली पसंद बताए जा रहे हैं पर शिवकुमार की इसमें सहमति नही है। हालांकि शिवकुमार कह चुके हैं कि वह पार्टी के फैसले की परवाह किए बिना "बैकस्टैबिंग या ब्लैकमेल" का सहारा नहीं लेंगे।
बताया जा रहा है कि सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया आगे चल रहे है। आज सिद्धारमैया राहुल गांधी से 11.30 बजे मुलाकात करेंगे। वहीं डीके शिवकुमार 12 बजे राहुल से मिलने पहुंचेंगे।
| Tweet![]() |