विपक्ष के अधिकतर नेता भ्रष्टाचार में डूबे : अनुराग

Last Updated 17 May 2023 06:40:23 AM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि देश में विपक्ष के अधिकतर नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं।


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

इन नेताओं ने सत्ता को हथियाने के लिए महागठबंधन बनाने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह हथियार काम नहीं आया।

उन्होंने कहा कि जब यह नेता एक मंच पर एकत्र होते हैं तो उनकी नजर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर होती है। इसके बावजूद विपक्ष को पीएम की कुर्सी नसीब नहीं होने वाली और बिना थके और रुके 22 साल देश की निरंतर सेवा करने वाले नरेंद्र मोदी 300 से अधिक सीटों की जीत के साथ फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

अनुराग ठाकुर अपने शिमला (Shimla)  प्रवास के दौरान गेयटी थिएटर आयोजित रोजगार मेले (Gaiety Theater Organized Job Fair) के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस रोजगार मेले से वर्चुअल जुड़े। इस दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के 561 युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले देश में चार संस्करणों में 2.88 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए, जबकि अब पांचवें संस्करण में यह संख्या बढ़कर 3.60 लाख हो गई है।

पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देना बंद करे

उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के ताजा सियासी हालात को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि भारत यह नहीं चाहता कि पड़ोसी देश की सत्ता गलत हाथों में जाए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देना बंद करना चाहिए और इसके बाद ही उससे संबंध सुधारने की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो बोया है, आज वह उसकी सजा भुगत रहा है।

समयलाइव डेस्क
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment