Jammu & Kashmir: पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

Last Updated 21 Apr 2023 06:52:24 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


Jammu & Kashmir: पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

सेना ने कहा, 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ जिले में ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के पांच बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए राजौरी में पूरी सैन्य परंपराओं के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। सेना ने कहा- भारतीय सेना के बहादुर हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह- ये सभी पंजाब के मूल निवासी और लांस नायक देबाशीष बिस्वाल- ओडिशा के मूल निवासी, ने 20 अप्रैल, 2023 को हुए आतंकवादी हमले में सर्वोच्च बलिदान दिया।

इसमें कहा गया है, भारतीय सेना और हमारा गर्वित राष्ट्र शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment