Atiq के साथी Guddu Muslim की तलाश में ओडीशा पहुंची यूपी पुलिस

Last Updated 21 Apr 2023 05:42:46 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस (Up Police) के विशेष कार्य बल (STF) की एक टीम अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबी सहयोगी गुड्ड मुस्लिम का पता लगाने के लिए हाल ही में ओडिशा (Odisha) गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अतीक के साथी गुड्ड मुस्लिम की तलाश में ओडीशा पहुंचा यूपी पुलिस

यूपी पुलिस की पांच सदस्यीय एसटीएफ टीम ने 18 अप्रैल को बरगढ़ जिले का दौरा किया था और गैंगस्टर गुड्डू मुस्लिम के संबंध में एक व्यक्ति से पूछताछ की थी। हालांकि, उन्होंने ओडिशा के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।

इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि गुड्डू मुस्लिम का आखिरी लोकेशन ओडिशा के पुरी में मिला था। हालांकि, पुरी पुलिस ने कहा था कि उन्हें गैंगस्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ओडिशा के डीजीपी सुनील बंसल ने मीडिया को बताया, उत्तर प्रदेश एसटीएफ की एक टीम दो दिन पहले ओडिशा आई थी। टीम ने एक दिन के लिए बरगढ़ जिले में कुछ जांच की और फिर ओडिशा से चली गई। उन्होंने हमसे मदद मांगी है और हमने प्रोटोकॉल के अनुसार सहायता की है।

उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने ओडिशा पुलिस को जांच और मामले के विवरण के बारे में कुछ भी नहीं बताया था।

डीजीपी ने कहा, सामान्य प्रोटोकॉल के अनुसार, जब हम जांच के लिए किसी अन्य राज्य का दौरा करते हैं, तो हम संबंधित राज्य पुलिस से मदद मांगते हैं और दूसरे राज्य की पुलिस आती है तो हमसे मदद मांगती है। इसमें कोई नई बात नहीं है।

नॉर्दर्न रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस ने बरगढ़ के एक थाने को सूचना दी थी और थाना क्षेत्र में कुछ सत्यापन कर यूपी के लिए रवाना हो गई थी।

कुमार ने कहा, हमने उन्हें आवश्यक मदद दी है। उन्होंने बरगढ़ जिले के एक व्यक्ति की जांच की है। हालांकि, उन्होंने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि गुड्डू मुस्लिम यूपी में हाई-प्रोफाइल उमेश पाल हत्याकांड में नामित 10 आरोपियों में शामिल है। उनमें से छह मारे गए हैं और गुड्डू मुस्लिम उन चार अन्य लोगों में शामिल है जो फिलहाल फरार हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment