अब असम के CM करेंगे राहुल गांधी पर मानहानि का केस

Last Updated 10 Apr 2023 08:59:53 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ अडाणी समूह से जुड़े एक ट्वीट को लेकर मानहानि का मामला दायर करेंगे।


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (फाइल फोटो)

सरमा ने यहां कहा कि मानहानि का मामला (Defamation case)14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के गुवाहाटी दौरे के बाद दायर किया जाएगा।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जो कुछ भी ट्वीट किया है, वह अपमानजनक है। प्रधानमंत्री के राज्य से रवाना होने के बाद हम जवाब देंगे।

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मानहानि का मामला गुवाहाटी (Guwahati) में दायर किया जाएगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल के वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा था कि अडाणी मामले पर सच्चाई छिपाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है।

उन्होंने ट्विटर पर अडाणी का हवाला देते हुए सवाल वही है - अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए की बेनामी रकम किसकी है?

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment