Maharashtra Tragedy: अकोला में बारिश ने मचाई तबाही, मंदिर की शेड पर पेड़ गिरने से 7 की दर्दनाक मौत व कई लोग घायल

Last Updated 10 Apr 2023 09:55:02 AM IST

महाराष्ट्र के अकोला जिले में तेज हवा और बारिश के कारण एक मंदिर परिसर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने उसके नीचे खड़े सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।


महाराष्ट्र में मंदिर परिसर में पेड़ गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत

स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बालापुर तालुका के अंतर्गत पारस गांव में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर में हुई, जब लोग वहां ‘महा आरती’ के लिए एकत्रित हुए थे। जिला प्रशासन ने बताया कि तेज हवा और बारिश के कारण 100 साल पुराना पेड़ टिन के शेड पर गिर गया। घटना के वक्त शेड के नीचे 40 लोग मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। जिला प्रशासन ने बताया कि घायलों को अकोला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा
अकोला (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment