गुजरात : कच्चा तेल चुराने वाले अंतर्राज्यीय रैकेट का सरगना गिरफ्तार

Last Updated 05 Jan 2023 07:59:33 PM IST

सूरत पुलिस ने एक सरगना संदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जिसे कच्चे तेल की चोरी के अंतर्राज्यीय रैकेट का सरगना माना जाता है। सूरत पुलिस ने सोमवार को उसे कोलकाता में पकड़ा और बुधवार को गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते को सौंप दिया।


गुजरात : कच्चा तेल चुराने वाले अंतर्राज्यीय रैकेट का सरगना गिरफ्तार

गुजरात कंट्रोल ऑफ टेररिज्म एंड ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (जीयूजेसीटीओसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि संदीप गुप्ता के खिलाफ गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में करीब 20 मामले दर्ज हैं। उसने कथित तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की पाइपलाइन से 300-400 करोड़ रुपये का कच्चा तेल चुराया है।

आरोपी का काम करने का तरीका यह था कि वह कच्चे तेल की पाइपलाइन के एक से दो किलोमीटर के दायरे में एक शेड या यूनिट किराए पर लेता था, वह पाइपलाइन में छेद कर तेल की चोरी कर लेता था। अधिकारी ने कहा कि औसतन वह रात में तीन से चार टैंकर चुरा लेता था।

आईएएनएस
सूरत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment