बांग्लादेश में ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ चुनाव के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है सरकार: गृह सलाहकार

Last Updated 12 Aug 2025 01:49:24 PM IST

बांग्लादेश के गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा है कि देश की अंतरिम सरकार आगामी आम चुनावों को ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण’ तरीके से कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।


बांग्लादेश में संसदीय चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने वाले हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) की खबर के अनुसार, यहां केरानीगंज में एक मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद चौधरी ने कहा कि चुनाव की संभावित तारीख की घोषणा कर दी गई है, लेकिन चुनाव आयोग निश्चित तारीख की घोषणा करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी लोग शांतिपूर्ण चुनाव चाहते हैं। हम अगला चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’

चौधरी ने लोगों से कानून प्रवर्तन अधिकारियों से ‘पूर्ण सहयोग’ करने का आह्वान किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना मुमकिन नहीं है।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और आम चुनावों के लिए मतदान केंद्रों पर ‘पूर्ण सुरक्षा’ व्यवस्था सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नसीरुद्दीन ने कहा है कि आम चुनाव फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में होंगे।

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment