जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाबंदियां हटीं, सामान्य गतिविधियां बहाल

Last Updated 10 Sep 2022 01:23:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर में शनिवार को प्राधिकारियों ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत लगायी गई पाबंदियों को हटा लिया और सामान्य गतिविधियां बहाल हो गईं।


राजौरी पाबंदियां (फाइल फोटो)

उल्लेखनीय है कि दो समूहों के बीच जमीन विवाद के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विकास कुंडल के आदेश पर एहतियातन निषेधाज्ञा जारी की गई थी। इससे राजौरी शहर में शुक्रवार को कर्फ्यू जैसी स्थितियां देखी गई थीं।

बीते दिन कोई अप्रिय घटना नहीं होने और स्थिति शांतिपूर्ण रहने के कारण शनिवार को पाबंदी हटा ली गई। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment