आग में जल रहे पोत से तेल का रिसाव नहीं, आग बुझाने की कोशिश जारी

Last Updated 18 Jan 2018 04:27:57 PM IST

गुजरात तट के पास आग की लपटों से घिरे मर्चेंट नेवी के टैंकर से तेल का रिसाव होने की खबर नहीं है. डीजल से लदे पोत में कल आग लगी थी.


आग में जल रहे पोत से तेल का रिसाव नहीं (फाइल फोटो)

एक अधिकारी ने आज बताया कि 30,000 टन हाईस्पीड डीजल से लदे एम टी जिनेसा टैंकर में लगी आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.

उन्होंने कहा कि पानी के नमूने से पता चला है कि टैंकर से अरब सागर के पानी में तेल का रिसाव नहीं हुआ है. टैंक कांडला के दीनदयाल पोर्ट से 15 समुद्री मील की दूरी पर खडा है.

तेल के टैंकर के चालक सदस्य कंपार्टमेंट में कल शाम आग लगने का पता चला था. भारतीय तट रक्षक ने चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया. उनमें से दो झुलस गए हैं.

गुजरात क्षेत्र के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक मतिमान ने आज कहा कि टैंकर से रिसाव की अब तक खबर नहीं है.



उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भारतीय तटरक्षक, सरकार एवं पास में मौजूद निजी एजेंसियों से संसाधन जुटाकर कांडला तट के पास एम टी जिनेसा में लगी आग को बुझाने में पूरी रात अथक प्रयास करते रहे एवं समुद्र में एक संभावित आपदा को होने से रोक दिया तथा ऐसा करते हुए 'वयम रक्षाम' के अपने मूल वाक्य को जिया."
    
इससे पहले एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय तट रक्षक का इंटरसेप्टर बोट 'सी-403' मौके पर मौजूद है और समुद्री सुरक्षा एजेंसी के प्रदूषण नियंक्षण दल को सक्रिय कर दिया गया है.

उन्होंने साथ ही बताया कि आग कितनी ज्यादा लगी है, इसका पता लगाने के लिए एक डोर्नियर विमान को काम में लगाया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment