महाराष्ट्र के नवरंग स्टूडियों में लगी आग, दमकल कर्मी घायल

Last Updated 19 Jan 2018 10:03:05 AM IST

दक्षिण मुंबई के लोअर परेल के टोडी मिल परिसर के भीतर नवरंग स्टूडियो में देर रात भीषण आग लग गई और आग बुझाने के वम में एक दमकल कर्मी घायल हो गया.


महाराष्ट्र के नवरंग स्टूडियों में लगी आग

एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि कई वर्षों पहले बंद किए जा चुके स्टूडियो का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया. जिस इमारत में स्टूडियो स्थित है, वह खस्ताहाल और
खाली है.

दमकल प्रमुख पी एस राहंगदले ने कहा, ‘‘हमारे दमकल कर्मी को देर रात एक बजे लोअर परेल के टोडी मिल परिसर में आग लगने के संबंध में फोन पर सूचना मिली. दमकल कर्मी आठ अग्निशामक इंजनों और पानी के टैंकरों के साथ एक बजकर 17 मिनट पर घटनास्थल पहुंचे.’’

उन्होंने बताया कि आग पर कुछ घंटों के बाद काबू पा लिया गया.

राहंगदले ने कहा, ‘‘आग औद्योगिक परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित नवरंग स्टूडियो तक ही सीमित रही. यह परिसर बहुत पुराना और खाली है.’’



उन्होंने बताया कि आग बुझाने की प्रविया के दौरान एक दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि यह स्टूडियो कमला मिल्स परिसर से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है. कमला मिल्स में 29 दिसंबर को लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस माह की शुरूआत में कांजुरमार्ग उपनगर स्थित सिनेविस्ता स्टूडियो में आग लग गई थी जिसमें एक ऑडियो असिस्टेंट की मौत हो गई थी.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment