मोदी के चुनावी भाषणों से गायब है विकास एजेंडा : शिवसेना

Last Updated 11 Dec 2017 04:12:16 PM IST

शिवसेना ने आज यह कहते हुए अपनी सहयोगी भाजपा पर गुजरात चुनाव में निचले स्तर तक उतर आने का आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषणों से विकास का एजेंडा गायब है.


(फाइल फोटो)

शिवसेना ने यह कहते हुए अपनी सहयोगी भाजपा पर गुजरात चुनाव में निचले स्तर तक उतर आने का आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दावा कर अपने को छोटा बना लिया है कि निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उनके विरद्ध बयान से गुजरात की अस्मिता अपमानित हुई है.

शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, मोदी ने खुद को छोटा बना लिया है. हम मोदी को देश और हिंदुओं का अभिमान समझते हैं लेकिन अब वह गुजरात की अस्मिता की बेड़ियों में बंध गये हैं.   

उसने कहा, गुजरात चुनाव में मोदी राष्ट्रीय नेता कम, क्षेत्रीय नेता ज्यादा बन गये हैं. 

उसने कहा कि भाजपा प्रायोजित चुनाव आयोग में ईवीएम घोटाले की शिकायत करना व्यर्थ है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में विपक्षी दलों ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था लेकिन आयोग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.

शिवसेना ने कहा कि गुजरात चुनाव का प्रचार अभियान बहुत चर्चित विकास एजेंडे पर केंद्रित होना चाहिए था लेकिन, गुजरात में प्रधानमंत्री के भाषणों से यह बिंदु गायब है.  

उसने कहा कि अपने गृह राज्य में प्रधानमंत्री अपने चुनाव भाषणों में कभी भावुक तो कभी आक्रामक नजर आते हैं.

उसने कहा, यह वही राज्य है जिसने हमें यह प्रधानमंत्री दिया और जहां भाजपा ने 22 साल शासन किया. भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में निचले स्तर तक क्यों चली गयी.   

शिवसेना ने कहा, जब महाराष्ट्र चुनाव में हमने अफजल खान का उल्लेख किया था तब भाजपा ने एतराज किया था और कहा था कि हम चुनाव प्रचार में नीचे के स्तर तक चले गये. लेकिन मोदी ने खुद ही गुजरात चुनाव प्रचार अभियान में मुगल शासन का जिक्र  किया. 


            
वर्ष 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने नेताओं को अफजल खान की औलाद कहने पर शिवसेना से माफी मांगने की मांग की थी.

शिवसेना ने यह भी कहा कि जब ऐसा विास हो चला है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का प्रमुख बनाये जाने के बाद भाजपा के लिए चुनाव में जीत आसान हो गयी है तो फिर शीर्ष भाजपा नेता उनके खिलाफ गुजरात में चुनाव प्रचार क्यों कर रहे हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment