पूर्व सैनिकों ने गुजरात में ‘वन रैंक-वन पेंशन’ मुद्दा उठाया

Last Updated 11 Dec 2017 03:48:07 PM IST

इंडियन एक्स सर्विस मैन मूवमेंट और यूनाइटेड एक्स सर्विस मैन मूवमेंट ने मोदी सरकार पर 'वन रैंक-वन पेंशन' योजना लागू करने को लेकर पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि लोगों को इसके लिए उसे सजा देनी होगी.


(फाइल फोटो)

इंडियन एक्स सर्विस मैन मूवमेंट और यूनाइटेड एक्स सर्विस मैन मूवमेंट ने मोदी सरकार पर 'वन रैंक-वन पेंशन' योजना लागू करने को लेकर पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि लोगों को इसके लिए उसे सजा देनी होगी.

मूवमेंन्ट के अध्यक्ष मेजर जनरल सतवीर सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह गुजरात विधानसभा को लेकर कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं और न ही किसी राजनीतिक दल से उनका संबंध है. वह केवल वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर पूर्व सैनिकों के साथ किए जा रहे विश्वासघात से आम लोगों को अवगत कराना चाहते हैं. इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेजवाला भी मौजूद थे.

मेजर जनरल सिंह ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के समक्ष अपनी मांगों को उठाया था और उन्होंने इसे पूरा करने का विश्वास दिया था.

उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने पर पूर्व रक्षा मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की लेकिन कहीं से भी कोई ठोस आासन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जेटली ने तो यहां तक कहा कि राजनीतिक दलों के किए गये सारे वादे पूरे करने के लिए नहीं होते.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment